देवास।पूरी दुनिया में जहां कोरोना फैला हुआ है. वहीं दूसरी ओर जिले के बागली के पूर्व बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा का गुरुवार को सुबह 8 बजे लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन की खबर क्षेत्र में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई, बागली विधानसभा के छोटे से गांव उदयनगर के इमलीपुरा में आदिवासी गरीब परिवार में जन्मे चंपालाल देवड़ा बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे. उसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के आदेश पर इमलीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच का चुनाव लड़ा जिसके बाद उन्होंने पहली बार अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की.
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - suffering from cancer
बागली के पूर्व बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा ने लंबी बिमारी से जंग लड़कर भोपाल के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. जिसके बाद उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
इसके बाद वह अंतोदय समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के कई पदों पर रहते हुए 2008 में परिसीमन के बाद आदिवासी घोषित हुई बागली विधानसभा में पहली बार विधायक बनने के बाद विधानसभा पहुंचे, जिसके बाद दूसरी बार 2013 में भी भारी मतों से जीतकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं इसी दौरान वह कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से ग्रसित हो गए, जिसके बाद से ही वह बीमार रह रहे थे और 7 मई 2020 को भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जब उनके निधन की खबर क्षेत्र में पता चली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, भोपाल से देवड़ा का पार्थिव देह उनके गृह नगर इमलीपुरा पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शव यात्रा में शामिल हुए, पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, खातेंगाव विधायक आशीष शर्मा शव यात्रा में शामिल हुए और देवड़ा को अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.