देवास। जिले के खातेगांव में आमजन की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था बहाल किए जाने को लेकर सीएम शिवराज के नाम कांग्रेस पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे को ज्ञापन दिया है.
पूर्व विधायक ने सीएम शिवराज के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, बसें शुरु करने की मांग
देवास में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कन्नौद एसडीएम को सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सीएम से बसों को फिर से शुरु करने की मांग की है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने सीएम शिवराज के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पूर्व विधायक ने कहा कि बसें बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि कुछ दिनों बाद रक्षाबंधन सहित कई त्यौहार आ रहे हैं. जिसमें बसे न चलने से लोग परेशान होंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि इस वक्त शासकीय और निजी ऑपरेटरों की बसें बंद है, जिसके कारण आमजन परेशान हैं. इसलिए अब अनलॉक में आम आदमी की सुविधा के लिए बसों का संचालन भी शुरु करवाया जाए.