देवास।कलयुग में बाप- बेटी के पवित्र रिश्ते को भी तार-तार कर दिया गया है. ऐसा ही एक मामला भौरांसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काकड़दा में सामने आया है. जहां एक कलयुगी पिता पिछले 6 सालों से अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करता रहा. मामला उस समय उजागर हुआ जब दो दिन पहले काकड़दा ग्राम में हुए नुक्ते के कार्यक्रम में पीड़ित बेटी ने अपनी व्यथा मौसी को सुनाई. जिसके बाद नाबालिग की मौसी ने कलयुगी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भौरांसा क्षेत्र में जूलूस निकाला और कोर्ट में पेश किया.
कलयुगी पिता बना हैवान, 6 सालों से लगातार नाबालिग बेटी से करता रहा दुष्कर्म - ग्राम काकड़दा
देवास में एक कलयुगी पिता अपनी बच्ची के साथ 6 साल से दुष्कर्म करता रहा. मामला एक कार्यक्रम मे आई पीड़ित नाबालिग की मौसी को पता चलने के बाद उजागर हुआ.
कलयुगी पिता अपनी ही नाबालिग बेटी से करता था दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि ग्राम काकड़दा में रहने वाली नाबालिग ने भौरांसा थाना में अपनी मौसी, मां और नाना के साथ पूरा मामला बताया. जिसमें रिश्तों को शर्मशार करने वाली बातें सामने आई हैं कि आरोपी अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को मारता था, वहीं अपनी ही बच्ची के साथ गलत काम करता था. मामला 6 साल बाद उजागर हुआ. जिसमें ये बात भी सामने आई की कार्यक्रम से एक दिन पहले भी आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.