देवास। जिले के बरखेड़ा सोमा गांव मे दो किसानों ने अपने खेत में ऐसी मिर्ची लगाई है जो की वाकई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मिर्ची की लंबाई आम मिर्ची से अधिक होने के कारण आसपास के गांव के किसान इस मिर्ची को देखने उनके खेत पर पहुंच रहे हैं.
यूट्यूब पर देख किसान ने शुरू की मिर्ची की खेती, 'स्वाति ग्रीस्लीन' ने बदली किस्मत
दो किसानों ने यूट्यूब पर देखकर स्वाति ग्रीस्लीन नामक ऐसी हरी मिर्ची की खेती की है जो की आम मिर्ची से काफी बड़ी है. इस बेहतरीन किस्म की मिर्च को देखने के लिये आसपास गांव के किसान देखने के लिये उनके खेत पर पहुंच रहे हैं.
किसान पवन नागर और रामविलास धाकड़ ने यूट्यूब पर देख कर इस साल करीब 2 बीघा खेतों मे मिर्ची की फसल लगाई, इस मिर्ची की लंबाई14 से 15 इंच है. और इस मिर्ची में किसी प्रकार का वायरस भी नहीं लगता है.
किसान रामविलास धाकड़ ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर मिर्ची की क्वालिटी देखने के लिए सर्च किया, तो स्वाति ग्रीस्लीन नाम की मिर्ची देखने को मिली, जिसको देखकर इस मिर्ची की खेती की तो देखा कि मिर्ची और इसकी लंबाई भी आम मिर्ची से काफी अधिक है और बाजार में भी इसका अच्छा भाव मिल रहा है.