मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोयाबीन बीज की आस में बैठे किसान, चक्काजाम करने के बाद ही बनी बात - देवास न्यूज

देवास में सोयाबीन बीज मिलने के आश्वासन पर बैठे किसानों ने बीज नहीं मिलने पर चक्काजाम कर दिया. जिससे इंदौर भोपाल हाइवे पर जाम लग गया जिसके बाद पुलिस ने किसानों को समझाइश देकर उन्हें वहां से हटाया और किसानों को बीज बांटा गया.

farmers jam the road
किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : Jun 20, 2020, 6:25 AM IST

देवास।जिले के सोनकच्छ में बीज ना मिलने से परेशान किसान सड़क पर उतर आए हैं और उन्होंंने चक्काजाम कर दिया है. ये किसान एसडीएम ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार दोपहर से इंतजार कर रहे थे, लेकिन किसानों को देर शाम तक सोयाबीन का बीज न मिलने से वे नाराज हो गए. चक्काजाम होने से करीब 20 मिनट तक कृषि विभाग के चेतना केन्द्र इंदौर भोपाल हाईवे पर आवागमन बंद रहा. पुलिस ने पहुंचकर किसानों को समझाइश दी और जाम खुलवाया. इसके बाद किसानों को प्रति खाता 8 किलो बीज दिया गया.

प्री-मानसून बारिश के बाद खरीफ की बुवाई की तैयारी तेज हो गई है. इसके लिए किसान बीज और खाद की व्यवस्था कर रहे हैं. बाजार में बीज महंगा होने से किसान कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर दिए जा रहे बीज को लेने कार्यालय तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें बीज मिल नहीं रहा. किसानों के मुताबिक दो दिन पहले एक खाते पर 30 किलो सोयाबीन बीज दिया गया था. गुरुवार को बीज नहीं बांटा तो नाराज किसान एसडीएम ऑफिस पहुंचे थे.

एसडीएम अंकिता जैन ने उन्हें शुक्रवार को बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. शुक्रवार सुबह वे कृषि विभाग के चेतना बीज वितरण केन्द्र पहुंचे और शाम तक इंतजार किया गया. अधिकारियों द्वारा सही जानकारी न देने ओर इस बात को अनदेखा करने से नाराज किसान सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए है. इसके बाद थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी ओर तहसीलदार जीएस पटेल मौके पर पहुंचे और नाराज किसानों को समझाइश देकर सड़क से हटाया और कुछ समय बाद बीज की गाड़ी आने पर पुलिस की अभिरक्षा में थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी और तहसीलदार जीएस पटेल, ग्राम सहायक बहादुर सिंह चौहान ,मनोहर मालवीय जनपद प्रतिनिधि द्वारा किसानों को निशुल्क सोयाबीन बीज वितरित करवाया गया.

सोनकच्छ ब्लाकों के कृषि कार्यालयों से बीजों का वितरण होना था. यहां अव्यवस्था होने से किसान परेशान हो रहे हैं. उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने किसानों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. किसानों के चक्काजाम करने के दौरान भी कृषि विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी वहां मौजूद नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details