मध्य प्रदेश

madhya pradesh

6 लाख की कच्ची शराब जब्त, आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jul 31, 2019, 11:43 PM IST

आबकारी एसआई संदीप सिंह चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर काँटाफोड़, पानीगाँव, बिजवाड़, हनुमानपुरा, बोरानी, चन्द्रकेशर बाँध, खेडी़ आदि गांवों में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमार कर कार्रवाई की है.

आबकारी विभाग ने 6 लाख की कच्ची शराब जब्त

देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे ने सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के साथ मिलकर आबकारी दल के सहयोग से कन्नौद-सतवास तहसील के विभिन्न गांवों मे अवैध शराब के निर्माण परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्व छापामार कार्रवाई की है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई जब्त की कच्ची शराब

जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा (34)1क के तहत 11 प्रकरण दर्ज किए गए है, जिनमे से 6 प्रकरण ज्ञात एवं 5 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्व किए गए है. साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उन्हे मौके पर ही जमानत दे दी गई.

आरोपियों से 140 लीटर कच्ची शराब एवं 6200 लीटर के लगभग महुआ बरामद कर नष्ट किया गया. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 6 लाख 48 हजार रूपये है. इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक संदीप सिह चौहान, उमेश स्वर्णकार, डी पी सिह एवं प्रधान आरक्षक गोपाल जमींदार विष्णु कलोसिया शंकरलाल परते राजेश जोशी अशोक सेन एवं सैनिक नीरज यादव शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details