मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM की सभा में खुदकुशी की कोशिश करने वाला किसान आदतन अपराधीः SP - Sdop ashta

देवास में मुख्यमंत्री की आमसभा के दौरान एक किसान ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी. उस मामले में देवास एसपी ने कहा कि उस किसान के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Suicide attempt in Shivraj Singh's meeting
शिवराज सिंह की सभा में आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Jan 28, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 7:49 PM IST

देवास।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा देवास में आमसभा के दौरान एक किसान ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. अब इस मामले में पुलिस ने आत्मदाह करने वाले किसान के बारे में कुछ और ही जानकारी पेश की है. दरअसल सीएम शिवराज सिंह की सभा में आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान को लेकर एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि कंजर डेरो पर 24 जनवरी 2021 को सीहोर जिले के आष्टा में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में कंजरों की भूमिका संदिग्ध थी.

मुख्यमंत्री की सभा में आत्महत्या का प्रयास

चोरी के वाहनों को लेकर दी गई थी दबिश

इस मामले की सूचना होने पर एसडीओपी आष्टा के नेतृत्व में अनुभाग के चारों थानों तथा थाना मंडी के थाना प्रभारी एवं रक्षित केंद्र से पुलिस बल भेजकर देवास के थाना पीपलरावां के तहत ग्राम कुम्हारिया एवं पीपल रावा स्थित कंजर डेरों पर दबिश दी गई थी. डेरों में संदिग्ध कंजरों के यहां चोरी के वाहनों की तलाश की गई थी. जिसमें पीपलरावां स्थित कंजर डेरे के ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल बरामद हुई थी. जिसे पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई थी.

आत्मदाह करने वाले किसान और उसके बेटों के खिलाफ दर्ज मामलें

इसी घटना को लेकर कंजरों के प्रमुखों की ओर से एसडीओपी आष्टा पर कुछ लेकर वाहन छोड़ने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन पुलिस ने वाहन नहीं छोड़े थे. एसपी के मुताबिक जब्त वाहनों को थानों पर सुरक्षित खड़े किए गए थे, इस पूरे मामले में आत्महत्या करने के प्रयास करने वाला किसान संदिग्ध है. जिसके चलते उक्त कार्रवाई से पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आत्महत्या का प्रयास मुख्यमंत्री की सभा में किया था. वहीं आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले किसान अनूप हाडा और उसके दो बेटे कुमारिया व सुमन के खिलाफ अनेक मामले थानों में दर्ज है. पुलिस पर दबाव बनाने के लिए मुख्यमंत्री की सभा में अपने आप पर केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास की था.

Last Updated : Jan 28, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details