मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल में बंद रेप का आरोपी दीवार कूदकर घुसा महिला बंदी वार्ड में, मानसिक स्थिति ठीक नहीं - देवास जेल में कैदी महिला बैरक में घुसा

देवास के जिला जेल में रेप का एक आरोपी दीवार फांदकर महिला कैदी के बैरकर में घुस गया था. जहां सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर आरोपी को फिर से उसी के बैरक में डाला. बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

prisoner entered women barrack in dewas jail
आरोपी दीवार कूदकर घुसा महिला बंदी वार्ड

By

Published : Dec 6, 2022, 7:55 PM IST

देवास। जिला जेल में दो दिन पहले रेप के आरोप में बंद कैदी ने जेल की सेक्टर दीवार को कूदकर महिला कैदियों के बैरक में जाने की कोशिश की. वह तो अच्छा हुआ की जेल में मौजूद प्रहरियों ने उसे देख लिया और और उसे पकड़ लिया. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.

आरोपी दीवार कूदकर घुसा महिला बंदी वार्ड

दीवार फांद कर महिला कैदी के बैरक में घुसा कैदी:जिला जेल के उप अधीक्षक अनिल दुबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि एक कैदी को दफा 376 के जुर्म के चलते जेल लाया गया था. वो बैरक की सेक्टर दीवार को क्रॉस करके महिला बंदी वार्ड की तरफ चला गया. जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मी तत्काल उसको पकड़ कर महिला वार्ड से पुरुष वार्ड में ले आए. मामले में जेल उप अधीक्षक का कहना है कि कैदी का व्यवहार आसामान्य है. वो जब से आया है, बस अपनी मां को याद करता रहता है. उसे ये भी नहीं मालूम होगा कि उधर कोई महिला वार्ड है. कैदी का चेकअप भी डॉ. से करवाया गया है. डॉक्टर ने उसे मनोरोगी चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

dewas news

ABOUT THE AUTHOR

...view details