देवास। औधोगिक क्षेत्र के रसूलपुर में स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद 2 फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
कबाड़ कारखाने में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा - मध्यप्रदेश न्यूज
देवास में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
देवास के औधोगिक क्षेत्र के रसूलपुर स्थित कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. धू-धू कर कारखाने में रखा लाखों का कबाड़ जल कर खाक हो गया. वहीं आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर निगम देवास की फायर ब्रिगेड और औधोगिक थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची निगम की 2 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस आग के कारणों और नुकसान की जानकारी में जुट गई है. कारखाना मालिक के अनुसार कबाड़ कारखाने में लाखों रुपए का कबाड़ मौजूद था. जो जल कर राख हो गया.