देवास।जिले की कन्नौद थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों को गिरफ्तार कर 5 लाख का सामान जब्त किया है. इस मामले में एक शातिर चोर की गिरफ्तारी बड़े अलग अंदाज में देखने को मिली. शातिर चोर को पुलिस जब उसके घर गिरफ्तार करने पहुंची तो वह चालू कूलर के अंदर छुपा था. पुलिस ने पूरे घर में छान लिया लेकिन चोर नहीं मिला. जब पुलिस वापस जाने लगी तो उनकी नजर घर में चल रहे कूलर पर पड़ी. शंका होने पर कूलर के पास जाकर पुलिस ने देखा तो चोर चल रहे कूलर के अंदर बैठा दिखा. कूलर चलने के दौरान उसके अंदर चोर को बैठे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस ने कूलर बंद किया और उसे बाहर निकलने को कहा.
चोरी के आरोपी गिरफ्तार :कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि कुसमनिया स्कूल, दुकान, बहिरावद क्षेत्र के गोदाम, नगर कन्नौद में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुसमनिया के राजेश पिक्चर, नर्मदा प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा. आरोपी राजेश से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने वारदातों को अंजाम देना कबूल किया. इस आधार पर पुलिस ने खातेगांव के शातिर अपराधी अजय उर्फ कालू पिता केसर सिंह को उसके निवास स्थान राजोर से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की.