देवास। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चौथी बार लागू किया गया है. पिछले 2 माह में प्रशासन द्वारा मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की लोगों से अपील की जा रही है, लेकिन ऐसे कुछ लोग हैं, जो इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए दुकानदारों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बिना मास्क के दुकानदारी करने वालों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला जा रहा है.
प्रशासन ने निर्देशानुसार कन्नौद नगर में सभी तरह की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी है, जिनमें सेलुन, होटल और रेस्टोरेंटों पर प्रतिबंध लागू रहेगा. वहीं दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.