मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना वायरस के चलते सूना रहा माता का दरबार, पुजारियों ने किया हवन-पूजन

By

Published : Apr 2, 2020, 11:30 PM IST

रामनवमी पर चामुण्डा एवं मां तुलजा भवानी माता के दरबार में भक्तों का तांता नहीं लगा. कोरोना वायरस के चलते भक्तों को घरों में ही रहकर आराधना करने की अपील की गई.

devotees-did-not-visit-the-temple-due-to-corona-virus
पुजारियों ने किया हवन पूजन

देवास। चैत्र नवरात्रि पर पहले दिन से ही कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन के आदेश पर मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस कारण चामुण्डा एवं मां तुलजा भवानी माता के दरबार में इस बार 9 दिनों तक श्रद्धालुओं का तांता नहीं लगा. भक्तों ने घर से ही पूजा-अर्चना की.

रामनवमी पर्व पर माता टेकरी पर पुजारियों ने हवन कर सुख समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही हवन कर रहे पंडितों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. लोगों से अपील की कि वह घरों से नहीं निकले और घर पर ही हवन पूजन करें.

दरअसल माता टेकरी पर विराजित मां चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन के लिए लाखों भक्त दरबार मे पहुंचते हैं. वहीं टेकरी पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित नहीं हो, इसके चलते प्रशासन ने माता टेकरी को भी लॉक डाउन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details