देवास। पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. ऐसे में पुलिस, डॉक्टर और सफाईकर्मी भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए शहर की साफ-सफाई में जुटे हैं. ऐसे में किसी सफाईकर्मी पर बिना कारण जानलेवा हमला करना समझ से परे है.
सफाईकर्मी पर आदिल ने किया कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी को तलाश रही पुलिस - Attack on Sweeper
खातेगांव में सफाईकर्मी दीपक पर एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सफाईकर्मी पर हमला
खातेगांव में सुबह सफाईकर्मी दीपक सफाई करने कोयला मोहल्ले में गया था, जहां आदिल नाम के युवक ने बिना किसी कारण उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले से दीपक के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. दीपक को प्राथमिक उपचार के लिए शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे देवास रेफर कर दिया गया है.
खातेगांव थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल आरोपी आदिल अभी भी फरार है.
Last Updated : Apr 17, 2020, 11:02 AM IST