देवास। अमलतास अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 27 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने और क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ.अश्विन सोनगरा और उनकी टीम द्वारा प्रतिदिन इन सभी का परीक्षण किया जाता था और सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाये जाने पर आज इन्हे डिस्चार्ज किया जा रहा है.
27 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, फूल देकर अस्पताल प्नबंधन ने भेजा घर - Corona Report Eye Negative
देवास में कोरोना से संक्रमित 27 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अमलतास अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने वाले लोगों को घर जाने की अनुमति दी गई है. अस्पताल प्रबंधन मरीजों को गुलाब का फूल देकर विदा कर रहा है. पढ़िए पूरी खबर..
डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को स्वास्थ विभाग और अस्पताल प्रबंधन ने व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी है. अमलतास के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उन्हें गुलाब का फूल देकर ताली बजाकर विदा किया गया. सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन और विशेष रूप से कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे, जिला पंचायत सीईओ शीतल पाटले सहित अमलतास अस्पताल के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया.
सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिड़वइ एवं चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने सभी से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितों को कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी है. अस्पताल में भर्ती 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 9 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए आज उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है.