देवास। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो चुकी है, साथ ही मौत का आंकड़ा तीन हजार के पार हो चुका है. ऐसे में कई जगहों से मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज अमलतास अस्पताल देवास में चल रहा था. दस पॉजिटिव और दो संदिग्ध मरीजों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई. इन मरीजों में एक 2 साल की बच्ची और 70 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं.
स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित 12 मरीज, डॉक्टरों ने ताली बजाकर दी विदाई
देवास के अमलतास में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. एक साथ 12 मरीजों के स्वस्थ होने पर अस्पताल और जिला प्रशासन बेहद खुश है. घर गए मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है.
सभी मरीजों ने घर जाते समय जिला प्रशासन और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. CMHO डॉ. सक्सेना ने बताया कि जिले के लिए खुशी की बात है कि एक साथ 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे. अमलतास हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. अश्विन सोनगरा और उनकी टीम मरीजों के इलाज के लिए लगातार प्रयास करते रहे.
अमलतास के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मरीजों को ताली बजाकर विदाई दी. डॉक्टरों ने मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सेनिटाइज करने की सख्स हिदायत दी गई है. साथ ही मरीजों से कहा गया है कि परिचितों में कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें.