मध्य प्रदेश

madhya pradesh

साइकल पर सवार होकर सड़कों पर निकले कलेक्टर और SP, लोगों से घरों में रहने की अपील

By

Published : Mar 31, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 8:54 PM IST

देवास जिले में कलेक्टर और SP साइकिल पर सवार होकर शहर के भ्रमण में निकले और जनता को घर पर ही रहने की अपील की. वहीं सभी अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए.

Collectors and SPs set out on roads riding on bicycles
साइकल पर सवार होकर सड़को पर निकले कलेक्टर और SP

देवास। जिले में कलेक्टर और SP साइकिल पर सवार होकर शहर के भ्रमण में निकले. इस दौरान उन्होंने जनता को संदेश दिया कि किसी भी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि वो प्रतिदिन सुबह 7 बजे से ही भ्रमण पर निकलेंगे और लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएंगे.

साइकल पर सवार होकर सड़कों पर निकले कलेक्टर और SP

इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने वाहनों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा सके. वहीं जरूरत का सामान लेने के लिए परिवार का केवल एक व्यक्ति पैदल या साइकिल से सामग्री लेने आए. किसी भी व्यक्ति को दो पहिया/ चार पहिया वाहन से आने जाने की अनुमति नहीं होगी. केवल पैदल या साइकिल से ही नजदीक के किराना स्टोर/मेडिकल स्टोर से जरूरी सामग्री खरीद सकेंगे.

Last Updated : Mar 31, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details