देवास। प्रदेशभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसै हालात बन गए हैं, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं देवास जिले के नेमावर में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए थे, पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर आम जनता को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया.
आज नेमावर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे सीएम शिवराज, बाढ़ पीड़ितों का जानेंगे हाल - flood affected areas
जिले के नेमावर में आई बाढ़ के कारण काफी लोग प्रभावित हुए थे और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था. वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने जा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
आज नेमावर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नेमावर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही वो बाढ़ से पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले डीआई और एसपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभा स्थल और मंच की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
नेमावर के वार्ड 3 और 13 के अलावा नर्मदा घाट पर बाढ़ की वजह से काफी नुकसान हुआ है, जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा भी आम जनता की मदद करने मैदान में उतरे थे.