देवास।कोरोना के संक्रमण से पूरा विश्व चिंतित है. हर कोई चाहता है कि कोरोना से जल्द निजात मिल जाये, हर कोई कोरोना से बचाव के तरीके बता रहा है और बच्चे भी इसमें सहभागी बन रहे है.
बच्चे भी बता रहे कोरोना बचाव के तरीके, देखिए अनोखे संदेश - barkheda laad
देवास के हाटपीपल्या के बरखेड़ा लाड़ के एक 7वीं कक्षा के बच्चे ने पेपर पर स्कैच बनाकर सरकार का साथ देने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
dewas
देवास के हाटपीपल्या के बरखेड़ा लाड़ के कक्षा 7वीं में पड़ने वाले राजकुमार ने पेपर पर स्केच बनाकर कोरोना के बारे में बताया. बच्चे ने सभी देशवासियों से लॉकडाउन फॉलो करने की अपील है.
राजकुमार ने स्केच के माध्यम से कोरोना की जानकारी दी गई और बचाव करने का तरीका भी बताया. प्रशासन का सहयोग करने के साथ ही स्वच्छता का भी संदेश दिया है.