बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका मंत्री जीतू पटवारी का पुतला - मंत्री जितु पटवारी
देवास कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में सांसद और जीतू पटवारी के बीच हुई गरमा गरमी के बाद बीजेपी ने मंत्री पर जीतू पटवारी का पुतला दहन किया.
देवास। बीते दिनों कलेक्ट्रेट में हुई जिला समिति की बैठक में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और जीतू पटवारी के बीच अनबन के बाद राजनीति गरमा गई है. दरअसल बुधवार को देवास कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी के बीच बहस शुरु हो गई थी. जिसके बाद राजनीति गरमा गई और सांसद के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर बागली तहसील मुख्यालय पर जटाशंकर मंडल के अध्यक्ष टिकेंद्र सिंह प्रताप के नेतृत्व में बीजेपी ने नारेबाजी करते हुए जीतू पटवारी का पुतला दहन किया.