देवास। एक तरफ शिवराज सरकार प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाल कर अपनी उपलब्धियों के बारे जनता को बता रही है. वहीं दूसरी तरफ कई जिलों और क्षेत्र में विकास यात्रा को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही नजारा देवास जिले की दो विधानसभा में देखने मिला. जहां बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे और हाटपिपलियां विधायक मनोज चौधरी को आम जनता का विरोध झेलना पड़ा. वहीं अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.
MP: देवास में बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध, पूर्व मंत्री ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना
देवास जिले की दो विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार की विकास यात्रा को विरोध का सामना करना पड़ा. जिस पर कांग्रेस से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा
जनता पूछ रही बीजेपी से हिसाब: कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि मैं क्षेत्र का रोजाना दौरा करता हूं. इतनी बुरी दुर्दशा मैंने भाजपा के विधायकों की पहले कभी नहीं देखी. बागली में पहाड़ सिंह कन्नोज़े का विरोध हो रहा है, उसे घेर लिया जाता है. हाटपिपल्या में विधायक मनोज चौधरी को हाटपिपलिया विधानसभा में घेर लिया जाता है. जमीन हड़पने की बात की जाती है. देवास विधानसभा में गायत्री राजे पवार भी कांग्रेस के किए गए पूर्व कार्य लोगों को बता रहे हैं, और कितना झूठ बोलोगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि ये विकास नहीं बल्कि लोग 18 साल की सरकार का हिसाब पूछ रहे हैं.
Dewas News: भाजपा विकास यात्रा में विधायक का विरोध, लोगों ने लगाए 'पहाड़ सिंह हाय-हाय' के नारे
ये कैसा विकास:सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मेरा शिवराज सिंह चौहान से यह कहना है अगर तुमने विकास किया होता तो 2018 में जनता तुम्हें नकारती नहीं. कांग्रेस की सरकार नहीं बनती. कई लाख सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें पेंडिंग हैं. ये कहां का विकास हुआ. हाटपिपल्या में विधायक मनोज चौधरी को हाटपिपलिया विधानसभा में घेर लिया जाता है. बता दें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बीजेपी नेताओं पर बयान देना का कोई मौका नहीं छोड़ते. बीते दिन दमोह में पूर्व मंत्री ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दोगला बताते हुए कहा था कि उनके खून में कई नाम हैं, तो वहीं सीएम शिवराज को पाखंडी बताया था.