देवास। जहां कोरोना वायरस से पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है ,वहीं इसे देखते हुए प्रशासन भी लगातार मुस्तैदी बनाए हुए है और लगातार इस वायरस को रोकने के लिए पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम कोशिशें भी कर रहा है. इसके साथ कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाया गया कदम और उनके आह्वान पर लगाए गए 'जनता कर्फ्यू' और लॉकडाउन का भी प्रशासन पूरी तरह से पालन कर रहा है.
बता दें की कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से उत्पन्न आर्थिक स्थितियां भी मजदूरों और गरीब परिवार के लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है, जिसकी सहायता पुलिस विभाग और समाजसेवी निरंतर कर रहे हैं.