मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर के साथ-साथ की बैंकों को भी किया गया सेनिटाइज - सीएमओ अशफ़ाक खान

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देवास के हाटपीपल्या में नगर के साथ-साथ बैंको को भी सेनिटाइज कराया गया है.

Along with the city, the banks were also sanitized
नगर के साथ -साथ की बैंको को भी किया गया सेनीटाइज

By

Published : May 13, 2020, 7:25 AM IST

देवास। जहां कोरोना वायरस से पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है ,वहीं इसे देखते हुए प्रशासन भी लगातार मुस्तैदी बनाए हुए है और लगातार इस वायरस को रोकने के लिए पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम कोशिशें भी कर रहा है. इसके साथ कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाया गया कदम और उनके आह्वान पर लगाए गए 'जनता कर्फ्यू' और लॉकडाउन का भी प्रशासन पूरी तरह से पालन कर रहा है.

बता दें की कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से उत्पन्न आर्थिक स्थितियां भी मजदूरों और गरीब परिवार के लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है, जिसकी सहायता पुलिस विभाग और समाजसेवी निरंतर कर रहे हैं.

दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन शहरों और गांवों को सेनिटाइज किया जा रहा है और साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर कोशिशें की जा रही हैं.

इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए लगातार प्रयास जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे हैं,वहीं जिले के नगर हाटपीपल्या की बैंकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

नगर परिषद के सीएमओ अशफ़ाक खान ने बताया की कोरोना की रोकथाम के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके तहत आज नगर की सभी बैंकों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया और साथ ही बताया गया की ये कार्य नगर में प्रतिदिन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details