मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 23, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 12:03 AM IST

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने स्थगित कराया शादी समारोह

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देवास में हो रहे एक शादी समारोह को प्रशासन ने स्थगित करवा दिया.

Administration postponed wedding ceremony
प्रशासन ने स्थगित कराया शादी समारोह

देवास। जिले में हाई अलर्ट के बावजूद लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. शहर में वनकर्मी मजीद खान की बेटी के शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.

प्रशासन ने स्थगित कराया शादी समारोह

कन्नौद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और संयुक्त कलेक्टर केसी परते के निर्देशन में जिले में प्रशासनिक अमला हर मोर्चे पर व्यवस्था संभाले हुए हैं, जिसको लेकर राजस्व निरीक्षक सोनल कुशराम और पटवारी सतीश उपाध्याय पूरी टीम ने मौके पर पहुंचकर घर के मुखिया को समझाइश दी, कि वो कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से निरस्त करवा दें. तुरंत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.

वन कर्मी मजीद ने बताया कि, शादी की पत्रिकाएं पूर्व में बंट चुकी थी, जिस वजह से मेहमान आ गए थे. प्रशासन द्वारा निर्देश देने पर हमने तत्काल कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details