मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: विशाल मेगा मार्ट में बेची जा रही थी एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स, खाद्य विभाग ने मारा छापा - विशाल मेगा मार्ट प्रबंधन

एक्सपाइरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स बेचने पर विशाल मेगा मार्ट प्रबंधन के खिलाफ खाद्य विभाग के अधिकारी और एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों को जब्त किया है.

खाद्य विभाग ने मारा छापा

By

Published : Sep 5, 2019, 11:51 PM IST

देवास। एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स बेचने पर विशाल मेगा मार्ट प्रबंधन के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की गई है. शहर के मेगा मार्ट में एक युवक कोल्ड ड्रिंक्स खरीदने गया था, जिसे एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स दे दी गई. पीड़ित ने बताया कि 30 प्रतिशत कम कीमत का लालच देकर उसे एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स दी गयी है.

खाद्य विभाग ने मारा छापा
जब युवक ने कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल देखी, तो वह एक्सपायर हो चुकी थी. जिसके बाद उसने तुरंत खाद्य विभाग के अधिकारी और एसडीएम को फोन पर ही शिकायत कर दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी विशाल मेगा मार्ट पर छापा मारा. जांच करने पर वहां मौजूद एक्सपायरी डेट वाली बोतलों को भी जब्त कर लिया. खाद्य विभाग टीम और एसडीएम को मौके पर देख विशाल मेगामार्ट का मैनेजर व जिम्मेदार स्टाफ मौके से रफू चक्कर हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details