देवास। सामगी गांव में खेत पर गेंहू काटने गये मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसमे 5 लोग मधुमक्खियों के डंक से घायल हो गए, सभी घायलों को हाटपीपल्या के शासकीय चिकित्सालय में लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनका इलाज किया.
गेहूं काटने गए मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 5 लोग घायल - देवास
देवास जिले के सामगी गांव में मधुमक्खियों ने पांच लोगों पर हमला कर दिया.
देवास
शासकीय प्राथमिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर जीवन यादव ने बताया कि हमले में एक पुरूष, तीन महिलाओं सहित एक बच्ची घायल हुई है.