मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: कुएं में गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जिले के बागली में देर रात कमलापुर के पास गोपीपुर में एक युवक अंधेरे के कारण कुएं में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

30-year-old man died after falling in a well
कुएं में गिरने से 30 वर्षीय युवक की हुई मौत

By

Published : Aug 12, 2020, 3:47 PM IST

देवास।जिले के बागली में देर रात कमलापुर के पास गोपीपुर में एक युवक अंधेरे के कारण कुएं में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कुएं से निकालकर बागली हॉस्पिटल पहुंचाया.

कुएं में गिरने से 30 वर्षीय युवक की हुई मौत

पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है की अंधेरा होने के कारण युवक कुंए को देख नहीं पाया. बिना मुंडेर का कुआं होने के कारण युवक कुएं में गिर गया. गिरने की आवाज सुनकर पास स्थित एक घर में रहने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलापुर समीप स्थित ग्राम गोपीपुर में मंगलवार की देर रात्रि को एक युवक कुएं में गिर गया, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. चौकी प्रभारी सुरभि सिंह चौहान मौके पर पहुंची तो पानी में चप्पल तैर रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों की मदद से उक्त युवक का शव पानी से बाहर निकाला और रात्रि को पोस्टमार्टम के लिए बागली शासकीय अस्पताल भेज दिया गया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर बुधवार की सुबह परिजनों को सूपुर्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details