मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ना पड़ा मंहगा, पुलिस ने काटा चालान

दतिया में लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. मास्क लगाने की अपील के बाद भी लोग मास्क लगाने से कतरा रहे हैं. ऐसे लोगों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. पढ़िए पूरी खबर...

datia
दतिया

By

Published : May 16, 2020, 3:51 PM IST

दतिया। कोरोना वायरस के चलते राज्य में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग पालन की बात भी चारों तरफ हो रही है, लेकिन शहर के कुछ लोग पीएम मोदी और स्थानीय प्रशासन की अपील से इत्तेफाक नहीं रखते. शहर में लोग कोरोना काल में बिना मास्क लगाए बाहर निकल रहे हैं.

जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद भी लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की बजाय लापरवाही कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. यातायात पुलिस ने शनिवार को उन लोगों का चालान काटा जो बिना मास्क लगाए शहर की सड़कों पर घूम रहे थे.

कई लोग तो बाइक चलाने के दौरान मास्क और हेलमेट लगाना भी उचिन नहीं समझ रहे हैं, खरीददारी करने पहुंचे ऐसे लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया और चालान काटा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लोगों को घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details