मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महावीर जयंती पर पड़ा कोरोना का असर, मंदिर के खास लोगों के बीच मनाई गई जयंती

देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप इस कदर फैला हुआ है कि लोग अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं इसका असर सभी धर्मों के लोगों पर पड़ रहा है.

The impact of corona on Mahavir Jayanti was seen in datiya
महावीर जयंती पर पड़ा कोरोना का असर

By

Published : Apr 6, 2020, 4:35 PM IST

दतिया। सोमवार के दिन 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक पर जैन धर्म के धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों ने भगवान महावीर की पूजा अर्चना की. वहीं दतिया मुख्यालय से दूर सिनावल थाना क्षेत्र के सोनगिरि पर्वत पर स्थापित भगवान महावीर के सोनागिर मन्दिर में भी जयंती उल्लास पूर्वक तरीके से नहीं मनाई जा सकी.

दतिया में लगे लॉकडाउन के चलते सोनागिर में भगवान महावीर का जिनालय भी बंद है. जयंती के अवसर पर मन्दिर के कुछ खास लोगों के बीच ही जयंती मनाई गई और भगवान महावीर का अभिषेक किया गया और अभिषेक के बाद मन्दिर के लोगों द्वारा थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर के साथ सोनागिर के अस्पताल में मरीजों को भोजन और मास्क का वितरण किया है

दरअसल, सिनावल गांव में पार्शनाथ भगवान महावीर का सोनगिरि मन्दिर के अलावा दतिया शहर में भी मन्दिर है. जयंती के असवर पर हर साल जैन धर्मावलंबियों द्वारा प्रभात फेरी निकली जाती है. साथ ही भगवान महावीर का जैन धर्म के अनुसार अभिषेक और पूजन किया जाता है. वहीं जयंती के अवसर पर सोनागिर में दूर दूर से जैन धर्म के लोग भगवान महावीर के दर्शन करने आते हैं. लेकिन इस साल कोरोना सक्रमण के चलते जैन धर्मावलंबियों का जयंती उत्सव फीखा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details