मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: ग्राम सिरसा कंटेनमेंट एरिया घोषित, पुलिस बल तैनात, सेवड़ा पूरी तरह बंद - Three corona positive patients in Datia district

दतिया जिले के सेवड़ा के सिरसा गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. एसडीएम राकेश परमार रात को ही पुलिस फोर्स के साथ ग्राम सिरसा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने ग्राम को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है

Datia
सेवड़ा पूरी तरह बंद

By

Published : May 16, 2020, 6:11 PM IST

दतिया। जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम राकेश परमार रात को ही पुलिस फोर्स के साथ ग्राम सिरसा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने ग्राम को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है और यहां पर पुलिस टीम का पहरा बैठाया है.

सेवड़ा पूरी तरह बंद

बताया जा रहा है कि, ग्राम सिरसा की कुल आबादी 11 सौ के लगभग है, जो अब पुलिस की निगरानी में रहेगी और इसी के साथ ही दतिया में सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रिश्तेदारों की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी.

कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर ने देर रात्रि आपातकालीन बैठक अपने निवास पर बुलाई और बैठक में निर्णय लेते हुए सेवड़ा का बाजार पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दिया है.

दतिया कलेक्टर ने ली बैठक

साथ ही कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. कोरोना मरीजों के संपर्क में कितने लोग आए, इन सब का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कोरोना की चैन को बढ़ने से रोका जा सके. इसके फलस्वरूप कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर ग्राम सिरसा में कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details