दतिया। दतिया जिले के रतनगढ़ माता मंदिर में हर साल दिवाली और भाई दूज पर बड़े मेले का आयोजन होता है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रतनगढ़ मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसके साथ ही श्रद्धालुओं से ऑनलाइन दर्शन करने की अपील की है. प्रशासन की तरफ से इसके लिए एक लिंक भी जारी किया गया है. मेले का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक होना था.
प्रशासन ने दूसरे जिले से आने वाले लोगों से अपील की है कि, कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, संक्रमण से बचने के लिए रतनगढ़ पहुंचने के कार्यक्रम को स्थगित कर माता के दर्शन अगली तिथि में करें. प्रशासन का कहना है कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दतिया जिले की सीमाओं से लगे जिलों से रतनगढ़ मेले में जाने वाले वाहनों को रोकने की कार्रवाई की जाएगी. इस असुविधा को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि, दिवाली पर रतनगढ़ ना आएं.