धूमधाम से निकाली गई राम बारात, पवित्र बंधन में बंधे 51 जोड़े
दतिया में धूमधाम से राम बारात निकाली गई. इस दौरान 51 दूल्हे विवाह स्थल किला परिसर जनकपुर के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचे.
पवित्र बंधन में बंधे 51 जोड़े
दतिया। शहर में बुधवार को भव्य और धूमधाम से राम बारात निकाली गई. इसके तहत 51 दूल्हे विवाह स्थल किला परिसर जनकपुर के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. राम बारात का शहरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया.