मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से निकाली गई राम बारात, पवित्र बंधन में बंधे 51 जोड़े

दतिया में धूमधाम से राम बारात निकाली गई. इस दौरान 51 दूल्हे विवाह स्थल किला परिसर जनकपुर के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचे.

51 couples tied in holy bond
पवित्र बंधन में बंधे 51 जोड़े

By

Published : Jan 15, 2020, 10:49 PM IST

दतिया। शहर में बुधवार को भव्य और धूमधाम से राम बारात निकाली गई. इसके तहत 51 दूल्हे विवाह स्थल किला परिसर जनकपुर के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. राम बारात का शहरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया.

पवित्र बंधन में बंधे 51 जोड़े
बारात शहर के विभिन्न मार्ग बम बम महादेव चौराहे, राजगढ़ चौराहे, टिगेलिया, टाउनहाल, बड़ा बाजार होते हुए किला परिसर पहुंचीं. जहां जनकपुर धाम विवाह स्थल किला परिसर में 51 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे. इस दौरान अतिथियों ने नव जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने का आर्शीवाद दिया. श्रीराम कथा आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष श्रीराम कथा के साथ 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details