दतिया। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिन के दौरे पर दतिया में है. आज उनके निवास पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन दतिया के संभागीय महासचिव संतोष उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष रसीद खान के नेतृत्व में गृह मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया.
दतिया: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जताया आभार - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले दतिया पहुंचे, जहां प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन दतिया के संभागीय महासचिव और जिलाध्यक्ष ने उनका आभार व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार किया व्यक्त
दरअसल, दतिया एसोसिएशन ने गृहमंत्री से माध्यमिक शिक्षा मंडल ऑनलाइन एप हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था. जिसे शासन की ओर से हटा दिया गया है जिसके बाद प्रदेश सरकार के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से गृह मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आभार व्यक्त किया गया. वही मान्यता नवीनीकरण के लिए 5 वर्ष की नियमित मान्यता प्रदान करने के लिए, निवेदन किया की ओर से मान्यता पर अति शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.