मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की चेन तोड़ने खींच दी 'लक्ष्मण रेखा', दतिया से यूपी की सभी सीमा सील - datia collector

दतिया में जनता कर्फ्यू 10 मई तक जारी रहेगा. इस बीच प्रशासन ने अंतरराज्यीय सीमा को भी सील कर दिया है. अब यूपी से आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. सिर्फ मेडिकल संबंधी कर्मचारी और मरीज ही सीमा पार कर सकेंगे. इस दौरान सीमा से लगे हर नाके पर पुलिस का पहरा रहेगा.

police restricted inter state movement in datiya
दतिया की यूपी से सभी सीमा सील, पुलिस का हर जगह पहरा

By

Published : May 4, 2021, 10:30 AM IST

दतिया।जिले में अब अंतरराज्यीय आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. दतिया की अंतरराज्यीय बॉर्डर सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. प्रदेश की यूपी से लगी सीमाओं पर पुलिस अधीक्षक ने खुद जाकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीमा पर पुलिस का पहरा रहेगा और सख्ती से जनता कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा.

सीमा पर पुलिसबल तैनात

दरअसल, दतिया में 10 मई तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए प्रशासन ने इसबार ज्यादा सख्ती बरती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ही जिले की अंतरराज्यीय सीमाएं सील की गईं. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा जैसे उन्नाव, भांडेर, बिछौदना बॉर्डर का जायजा लिया. इस दौरान चेकिंग लगातार जारी रही. बेवजह बाहर घूमने वालों को समझाइश भी दी गई. वहीं बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि बार्डर पर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जाए. सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर बने नाकों पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं.

राजस्थान-MP बॉर्डर सील, दूल्हे को छोड़ बारातियों को लौटाया

कोरोना की चेन तोड़ने तक सीमा बंद

दोनों राज्यों के बीच आवाजाही बंद रहेगी. इस दौरान बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति न तो उत्तर प्रदेश की ओर जा सकेगाा न ही वहां से मध्य प्रदेश आ सकेगा. सिर्फ मेडिकल सुविधा संबंधी या मरीज के लिए ही सीमाएं खोली जाएंगी. वहीं एसपी ने जानकारी दी कि जब तक कोरोना की चेन नहीं टूट जाती, तब तक आवाजाही बंद ही रहेगी. वहीं जिला कलेक्टर ने कहा, 'सख्ती कुछ ही दिनों के लिए है. एक बार कोरोना की चेन टूट जाए उसके बाद फिर से जिंदगी पटरी पर आ जाएगी. लेकिन तब तक सभी को प्रशासन को सपोर्ट करना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details