दतिया।जिले में अब अंतरराज्यीय आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. दतिया की अंतरराज्यीय बॉर्डर सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. प्रदेश की यूपी से लगी सीमाओं पर पुलिस अधीक्षक ने खुद जाकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीमा पर पुलिस का पहरा रहेगा और सख्ती से जनता कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा.
सीमा पर पुलिसबल तैनात
दरअसल, दतिया में 10 मई तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए प्रशासन ने इसबार ज्यादा सख्ती बरती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ही जिले की अंतरराज्यीय सीमाएं सील की गईं. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा जैसे उन्नाव, भांडेर, बिछौदना बॉर्डर का जायजा लिया. इस दौरान चेकिंग लगातार जारी रही. बेवजह बाहर घूमने वालों को समझाइश भी दी गई. वहीं बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि बार्डर पर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जाए. सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर बने नाकों पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं.