मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दतिया: लांच थाना पुलिस ने 13 साल से आबकारी एक्ट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 11:31 AM IST

इंदरगढ़ के पास लांच थाना पुलिस ने 13 साल से आबकारी एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

police arrested the absconding accused in Excise Act for 13 years
लांच थाना पुलिस ने 13 साल से आबकारी एक्ट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

दतिया। जिले के इंदरगढ़ के पास लांच थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लांच थाना पुलिस ने 13 साल से आबकारी एक्ट में फरार स्थाई वारंट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे से लगे हुए लांच थाना पुलिस ने, पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर के निर्देशन में धरपकड़ अभियान के तहत 13 साल से सिविल लाइन थाने से अवैध देसी शराब एक्ट मामले में फरार स्थाई वारंटी राम भरोसी उर्फ भरोसी को घर से गिरफ्तार किया है.

आरोपी पर सिविल लाइन थाना ने 13 साल पहले शराब का अवैध कारोबार करने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, और पुलिस इसकी तलाश में थी. वही आरोपी को उसके घर ग्राम तेलीपुरा थाना वीरपुर जिला श्योपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी को दतिया न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं 13 साल से फरार इस आरोपी को पकड़ने में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, लांच थाना प्रभारी भान सिंह सिसोदिया, आरक्षक कमल किशोर, दीप सिंह, प्रवीण परिहार ने अहम भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details