दतिया। भांडेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध भी दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी दावेदारी जताई. उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं रक्षा सिरोनिया पर कटाक्ष किया, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मौकापरस्त बताते हुए कहा कि ऐसे लोग पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं और केवल अपना हित साधते हैं, सत्ता के भूखे होते हैं, सत्ता के सुख के लिए तो कुछ भी कर सकते हैं.
पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध ने कांग्रेस से भांडेर सीट पर दावेदारी ठोकी महेंद्र बौद्ध ने सिधिंया खेमे को लेकर कहा कि गरीब जनता के मंसूबों पर पानी फेरकर जिस तरह से ये लोग कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी में गए हैं, इन्हें बीजेपी में भी कोई तवज्जो नहीं मिलेगी, विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी हुई है. विधानसभा में कांग्रेस पार्टी आएगी और फिर से सत्ता में बैठेगी.
भांडेर विधानसभा क्षेत्र में हर वो विकास कार्य किया जाएगा जो अब तक नहीं हुआ. हर समाज की जनता का उन्हें सहयोग और समर्थन मिल रहा है. पार्टी जिसे भी टिकट देगी वो लोकल प्रत्याशी होगा, उसी को तवज्जो दी जाएगी. फूल सिंह बरैया को लेकर उन्होंने कहा कि वो पहले बीएसपी में रहे, उन्होंने बीएसपी को खत्म किया. अब वो कांग्रेस में आ गए, उनका सम्मान है, लेकिन क्योंकि वो भिंड के रहने वाले हैं, इसलिए उन्हें गोहद से टिकट मांगना चाहिए, भांडेर से टिकट पार्टी नहीं देगी, अगर देगी तो उसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि जब फूल सिंह बरैया ने बीएसपी को खत्म कर दिया तो अब कांग्रेस में आ गए हैं. लेकिन उन्हें कांग्रेस के भांडेर से टिकट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. लोकल के नेताओं का अधिकार है तो हम लोग कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं और जहां तक है कि जिसे भी टिकिट मिलेगा, हम उसका समर्थन करेंगे. हमें लड़ना है, प्रतिद्वंद्वियों से लड़ना है, चाहे फिर वो भाजपा हो, चाहे वो शिवराज हो या फिर नरोत्तम मिश्रा हो, हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.