दतिया। लंबे वक्त के फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत लंबे वक्त से फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 8 साल पुराने स्थाई वारंटी को सिनावल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कमलेश बघेल को ग्राम बरगांय रोड से गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी को पुलिस कस्टडी में रखा गया है, कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दतिया: लंबे समय से फरार दो इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे - datia police
दतिया में लंबे वक्त के फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत लंबे वक्त से फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लंबे समय से फरार दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
बसई थाना पुलिस के द्वारा लंबे समय से फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा गया है. यशवंत लोधी को मुडरा के गरेठा पेट्रोल पंप, थाना पिछोर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लंबे समय से हत्या आर्म्स एक्ट जैसे मामले में फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया गया है.