दतिया।भारतीय रेलवे मंत्रालय यात्रियों की सुविधाओं का खास खयाल रखता है. इस बात में कोई दो राय नहीं है, रेल यात्रा कर रहे यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो या नई ट्रेन्स की शुरुआत, यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक और कदम रेलवे मिनिस्ट्री ने मध्यप्रदेश में बढ़ाया है. रेलवे ने प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले में बने बसई रेलवे स्टेशन पर एक डेली ट्रेन के स्टॉपेज की सौगात बड़ाई एयर दतिया के लोगों को दी है.
रेलवे मिनिस्ट्री की सौगात छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मिला हॉल्ट:भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया कि, रेलवे बोर्ड में फ़ैसला लिया है कि, आने वाली 13 फ़रवरी से ट्रेन नंबर 18237/ 18238 कोरबा/बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (डेली) को प्रतिदिन बसई रेलवे स्टेशन पर हॉल्ट दिया जाये अब से 6 महीने के अवधि तक ऐसा एक प्रयोग (Experimental) के रूप में किया जा रहा है. साथ ही इस अवधी में ट्रेन टिकट बुकिंग पर नजर रखने और 5 माह में रिपोर्ट सौंपे जाने के भी निर्देश दिये गए हैं.
अभी 6 माह एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर होगा हॉल्ट:झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झा ने ETV Bharat को बताया कि, बसाई में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का हॉल्ट देने का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया जिसके सम्बंध में आदेश प्राप्त हुआ है. रेलवे में जब भी कोई ट्रेन शुरू की जाती है या ट्रेन का हॉल्ट किसी स्टेशन पर दिया जाता है तो यह एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर होता है, जिसके लिए 6 माह का समय होता है बसाई में भी आने वाले 6 महीनों में रेलवे नियमों के अनुसार मॉनिटरिंग की जाएगी, टिकट बुकिंग, राजस्व, यात्री संख्या और अन्य गाइडलाइन नियमों की रिपोर्ट तैयार होगी यदि सब ठीक रहा तो हॉल्ट आगे भी जाती रहेगा. हालांकि अब तक हाल्ट की टाइमिंग यानि ट्रेन कितनी देर रुकेगी इसका पता नहीं चल सका है.
MP: मुरैना रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के पुलिसकर्मियों की पिटाई, घटना का वीडियो वायरल
आसान होगा लम्बे रूट का सफर:बता दें कि, वर्तमान में दतिया जिले के बसई रेलवे स्टेशन पर सिर्फ़ एक ही ट्रेन का स्टॉपेज है. जिसके ज़रिए लोग झांसी और ललितपुर के बीच सफ़र कर सकते थे. लम्बे रूट की यात्रा के लिए बसई से यात्रियों को या तो झांसी या ललितपुर जाना पड़ता था. लेकिन अब छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ ही यात्रियों को बसई से सीधा भोपाल बिलासपुर झांसी दिल्ली से लेकर अमृतसर तक की कनेक्टिविटी मिलने लगेगी.