दतिया। प्रदेश सरकार के आदेशनुसार जिले की आबकारी विभाग और उनाव थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेरसा कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण और बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट कर दिया है. नष्ट की गई अवैध शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये में आंकी जा रही है. हालांकि कार्रवाई के डर से माफिया भाग निकले.
दतिया: आबकारी विभाग ने नष्ट की 30 लाख रुपये की अवैध शराब - अवैध शराब नष्ट
आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब सहित उपकरणों को नष्ट कर दिया है.
अवैध शराब नष्ट
इसी के साथ बड़ी संख्या में प्लास्टिक टैंकों को भी नष्ट कर दिया गया है, जिसके बाद से ही माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.