मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा ने नवनिर्मित पार्क का किया लोकार्पण

दतिया में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया. इस मौके पर चार लाख की लागत की स्वीपर मशीन को चलाकर नगर पालिका दतिया को सौंपी.

Minister handed sweeper machine to municipality
मंत्री ने किया लोकापर्ण

By

Published : Feb 15, 2021, 10:49 AM IST

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक दिवसीय प्रवास के दतिया में परशुराम मंदिर के सामने नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया. मंत्री ने नगर की सड़कों की साफ-सफाई के लिए चार लाख की लागत की रोड,स्वीपर मशीन, नगर पालिका दतिया को समर्पित की. गृह मंत्रीने नगर पालिका दतिया द्वारा परशुराम मंदिर के सामने नवनिर्मित सुंदर एवं आकर्षक पार्क का लोकार्पण किया.

मंत्री ने इस मौके पर चार लाख की लागत की स्वीपर मशीन को चलाकर नगर पालिका दतिया को सौंपी. मंत्री ने नगर वासियों को मिली इन सौगातों के लिए बधाई भी दी. इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि नगर को नवनिर्मित पार्क के रूप में जो सौगात मिली है उसके माध्यम से नगरवासियों को पार्क में शुद्ध वायु के साथ एक हरा-भरा वातावरण भी मिलेगा.

नागरिकों को एक सुंदर व आकर्षक पार्क की मिलेगी सुविधा

इसके साथ ही रोड स्वीपर की सुविधा मिलने से नगर की सड़कों की सफाई भी आधुनिक मशीनों से हो सकेगी. जिससे सड़कों की सफाई के काम में श्रम के साथ समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर आज पार्क का लोकार्पण किया गया है. उस स्थान पर कोई पार्क की कल्पना नहीं कर सकता था लेकिन अब नगर के नागरिकों को एक सुंदर व आकर्षक पार्क की सुविधा मिलेगी.

मंत्री ने नगर पालिका को सौंपी स्वीपर मशीन

उन्होंने कहा कि ग्रीन दतिया व क्लीन दतिया के रूप में हमारी भी नैतिक जबावदारी है कि शहर के पार्को को साफ-सुथरा रखें और उनमें गंदगी न होने दें. शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण में नगर पालिका अध्यक्षों, पार्षद और परिषद का भी विशेष योगदान रहा है. आने वाले समय में नगर के विकास में और नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधायें दिलाने के लिए नगर पालिका में महिला जनप्रतिनिधियों की विशेष जबावदारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details