दतिया।जिले के इंदरगढ़ कस्बे के पास थाना लांच स्थित सिंध नदी के खेरोना घाट पर पनडुब्बी डालकर अवैध तरीके से किये जा रहे खनन पर कार्रवाई की. एसडीएम सेवड़ा पनडुब्बी को जलाकर नष्ट किया.
अवैध खनन पर प्रशासन की कार्ऱवाई, पनडुब्बी को जलाकर किया नष्ट - सिंध नदी
दतिया में इंदरगढ़ कस्बे के पास थाना लांच स्थित सिंध नदी के खेरोना घाट पर पनडुब्बी डालकर अवैध तरीके से किये जा रहे खनन पर कार्रवाई की.
दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे से लगे हुए थाना लांच के अंतर्गत खिलौना घाट पर लंबे समय से अवैध तरीके से रेत माफियाओं के द्वारा रेत का अवैध खनन किया जा रहा था. जिसको लेकर सेवड़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की. एसडीएम निगवाल ने अपनी एक टीम तैयार की. जिसमें एसडीएम सहित इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदौरिया एवं पटवारी टीम के साथ ग्राम खेरोनाघाट पर अचानक दबिश दी. इस दौरान दौरान घाट पर अवैध तरीके से संचालित अवैध पनडुब्बी को जलाकर नष्ट किया. जिसके बाद इस कार्रवाई से रेत खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है.