दतिया। जिले में किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान कलेक्टर रोहित सिंह ने प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अभियान को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए.
दतिया में भी शुरु हुआ किल कोरोना अभियान, कलेक्टर ने दिए जरुरी दिशा-निर्देश
किल कोरोना अभियान की शुरुआत के साथ दतिया कलेक्टर रोहित सिंह ने प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिस तरह से हमने 50 दिनों तक दतिया जिले को ग्रीन जॉन में बनाए रखा, लेकिन उसके बाद 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले थे. लेकिन हमे इस अभियान की मदद से जिले में कोरोना का खत्म करना है. उन्होंने कहा जो भी शहर या जिले भर का व्यक्ति कहीं बाहर जाता है उसकी एंट्री का रिकॉर्ड रखा जाए और जो भी बाहर से शहर आता है उसकी इंट्री का भी रिकॉर्ड बनाया जाए. इससे कोरोना संक्रमित पाए जाने पर और उसके कांटेक्ट में आए लोगों को खोजने में आसानी होगी.