मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नाबालिग के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

आत्महत्या का मामला
आत्महत्या का मामला

By

Published : May 11, 2021, 9:32 AM IST

दतिया। इंदरगढ़ के ग्राम कुदारी में नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. थरेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. फिलहाल, आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.


नाबालिग ने की आत्महत्या

दरअसल, राजेश जाटव के नाबालिग पुत्र अनीश (16) ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर में कोई नहीं था. परिजन जब खेत से घर वापस आये तो, उन्होंने देखा कि अविनाश पंखे के फंदे से झूल रहा है, जिसके बाद परिजन बुरी तरह घबरा गए और घर के अंदर चीखपुकार मच गई. चीखपुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए और घटना की जानकारी थरेट पुलिस को दी.


प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या: नहीं करने दे रही थी दूसरी लड़की से शादी

आत्महत्या का कारण जानने में जुटी पुलिस
थरेट थाना प्रभारी शंशाक शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बॉडी को परिजनों के सुपुर्द किया. फिलहाल, थरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details