दतिया। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, दतिया जिले में एक साथ 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. नए मामले शहर के अमन कॉलोनी, उनाव रोड के सामने आएं हैं.
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ डीएस तोमर ने बताया कि, ताजा रिपोर्ट में 13 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. उन्होंने बताया की, जो एरिया अभी तक कंटेनमेंट था, उसे सील करके वहां प्रशासनिक अमला तैनात कर दिया गया है. डीएस तोमर ने बताया कि, दतिया में फिर से कोरोना की वापसी हुई है, अनलॉक में लोग बाजारों में नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क पहने घूम रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए लोग कोरोना को भूल रहे हैं, जिसके चलते संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है.
इससे पहले दतिया में 28 जून को भांडेरी फाटक में रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसके संपर्क में आए हुए लोगों की सैंपलिंग की गई, जहां महिला का पति, बेटा, मां, पिता, भाई-भाभी उनका 5 महीने का बच्चा कुल मिला के परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे.