दमोह। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संतोष कोलकुंडा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर साइकिल यात्रा से भारत भ्रमण पर निकले हैं. साइकिल यात्रा के दौरान वे दमोह पहुंचे.
साइकिल यात्रा पर निकले युकां के राष्ट्रीय सचिव संतोष युकां के राष्ट्रीय सचिव संतोष कोलकुंडा अनेकता में एकता का संदेश लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा के लिए निकले हैं. इस दौरान वे 40 दिन में 4000 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. इस यात्रा की शुरुआत 15 अगस्त को उन्होंने जम्मू से की थी.
युकां के राष्ट्रीय सचिव संतोष कोलकुंडा ने बताया कि वे हर दिन 100 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं. उनका लक्ष्य कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंचकर पूरा होगा. हर दिन वे शाम को 6 बजे तक यात्रा करते हैं और उसके बाद विश्राम करते हैं. फिर सुबह से वे अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं. इस दौरान वे जगह-जगह पर लोगों से मुलाकात करते हैं.
संतोष कोलकुंडा ने कहा कि भारत बड़ा देश है, जहां विविधता को नजदीक से देखने के लिए उन्होंने यह कोशिश की है. संतोष कोलकुंडा के दमोह पहुंचने पर विधायक राहुल सिंह ने उनका स्वागत किया.