दमोह।कभी-कभी पारिवारिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री हंसते खेलते परिवार को भी बर्बाद और तबाह कर देती है. ऐसा ही मामला देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ ग्राम से सामने आया है. यहां पर एक पत्नी द्वारा घंटों मोबाइल पर चैटिंग करने से त्रस्त युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बताया जाता है कि युवक की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. पारिवारिक जीवन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन कुछ ही दिनों बाद पत्नी अधिक समय तक ससुराल की बजाय अपने मायके में रहने लगी. साथ ही वह घंटों तक किसी व्यक्ति से बात करती थी.
पति ने रोका तो मायके चली गई :जब पति को इस बात की जानकारी लगी तो उसने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया. इसमें गंदे और अश्लील मैसेज देखकर वह भड़क उठा. पहले तो उसने अपनी पत्नी को समझाना चाहा, लेकिन उसके बाद भी उसकी हरकतें बदस्तूर जारी रहीं. इससे परेशान होकर वह ससुराल गया और अपने ससुर से पत्नी की हरकतों की शिकायत की. ससुर ने बेटी को डांटने की बजाय दामाद को ही गालीगलौज कर उसका अपमान कर दिया.