मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना और दमोह में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

सतना जिला की नागौद तहसील में पोड़ी-पतोरा रोड पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. ऐसी ही एक घटना दमोह जिले में देखने को मिली है. जिसमें दमोह पुलिस ने हटा-दमोह रोड पर एक महिला का शव बरामद किया है.

शव का पंचनामा करती पुलिस

By

Published : Aug 28, 2019, 12:06 AM IST

सतना/ दमोह।सतना जिले की नागौद तहसील के पोड़ी-पतोरा रोड पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. नागौद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं ऐसा ही एक घटना दमोह जिला में भी देखने को मिली. जहां दमोह-हटा मार्ग पर एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है. महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

सतना में मिला अज्ञात युवक का शव

नागौद तहसील के पोड़ी-पतोरा रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सतना के नागौद में मिला अज्ञात युवक का शव

घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है. हांलाकि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन फिलहाल अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मृतक की मौत का कारण पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दमोह के हटा-दमोह रोड पर मिला महिला का शव

जिले के सबसे व्यस्त रोड दमोह-हटा मार्ग पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव पर चोट के निशान पाए जाने की वजह से पुलिस ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

दमोह में मिला एक महिला का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details