मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री का पूर्व सीएम पर तंज, कहा- महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़ें दिग्विजय

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़ने की सलाह दी है. उन्होंने यह बात महाराणा प्रताप चौक स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही.

Union Minister Prahlad Patel
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Jun 13, 2021, 1:20 PM IST

दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसा. उन्होंने दिग्विजय को महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़ने की सलाह दी है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

केंद्रीय मंत्री की दिग्विजय को सलाह
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़ना चाहिए. पटेल ने यह तंज उस समय कसा जब वह एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने दमोह पहुंचे. उन्होंने महाराणा प्रताप चौक स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है कि उनकी सरकार सत्ता में आते ही धारा 370 फिर से लागू करेगी. इसके जवाब में पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह को महाराणा प्रताप से सीख लेना चाहिए उनकी जीवनी पढ़नी चाहिए.

आजादी से बड़ी कोई चीज नहीं
केंद्रीय मंत्री ने महाराणा प्रताप और बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल को नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के वंशजों ने जो एक परंपरा स्थापित की है उसकी जानकारी शायद नई पीढ़ी को नहीं है. राणा के वंशजों ने एक लिंगी महाराज के कारिंदा (सेवक) के रूप में पीढ़ियों तक देश की सेवा की है. देश में पीढ़ियों तक सेवा करने वाली यदि कोई वंश परंपरा थी तो वह महाराणा प्रताप की थी.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वाभिमान और देश की आजादी से बड़ी दुनिया में कोई चीज नहीं हो सकती है. यदि इसके लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करना पड़े तो कर देना चाहिए. यह सीख हमें महाराणा प्रताप से मिलती है.

दिग्गी के बयान का समर्थन करने पर सीएम शिवराज ने साधा फारूक अब्दुल्ला पर निशाना

ऐश्वर्य के लिए राज नहीं किया
पटेल ने कहा कि सारे लोग ऐश्वर्य के लिए राज करते थे, लेकिन महाराणा प्रताप ने कभी खुद के लिए राज नहीं किया, बल्कि एक लिंगी महाराज के कारिंदा के रूप में काम किया है. भारत माता पर जब कभी संकट आया तब अपना सर्वस्व न्योछावर करने का प्रतिमान स्थापित अगर किसी ने किया है तो महाराणा प्रताप ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details