मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा,एक की मौत दो घायल - दमोह

दमोह के जबेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयसागर के ग्राम डेरा में तालाब किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर पर ट्रेक्टर अनियंत्रित (speedy tractor fell in damoh) होकर पलट गया.पुलिस के मुताबिक ट्रेक्टर पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है वहीं अन्य दो लोग घायल हो गए है.जिनका जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है.

uncontrolled tractor overturned
हादसे में पलटा ट्रेक्टर

By

Published : Jul 11, 2021, 9:51 PM IST

दमोह(Damoh)।जबेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयसागर के ग्राम डेरा झलो में तालाब किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित (speedy tractor fell in damoh) होकर पलट गया. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत (three died in an accident in damoh)हो गई. वहीं ट्रेक्टर में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए.

नहर की पास पड़ी मिट्टी के ढेर पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेक्टर

बीट प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अशोक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम डेरा के समीप तालाब के पास यह हादसा हुआ.तालाब के पास पड़ी मिट्टी पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ट्रेक्टर में सवार नाबालिग रतन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवक वीरेंद्र और शिवेंद्र घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वही एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

PubG और Free Fire के 5000 रुपये के टॉपअप के लिए मासूम की हत्या, पुलिस ने की अपील- बच्चों को गेम से रखें दूर

घटनास्थल पर लगी भीड़

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गया था. जिससे यह हादसा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details