दमोह। शहर में एक अनियंत्रित पिकअप ने बीजेपी नेताओं की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी. हादसे में नेताओं की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, हालांकि इस दौरान किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आई है. लेकिन घटना के बाद बीजेपी जनप्रतिनिधियों ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
पिकअप ने बीजेपी नेताओं की गाड़ी को मारी टक्कर, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दमोह में अनियंत्रित पिकअप ने बीजेपी नेताओं की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी सहित कुछ अन्य बीजेपी पदाधिकारी पास के ही एक गांव से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. उसी दौरान शहर के ओवर ब्रिज पर चढ़ते वक्त अनियंत्रित पिकअप ने बीजेपी नेताओं की गाड़ी को पिछे से टक्कर मार दी. हादसे में जनप्रतिनिधियों को मामूली चोटे आई है.
हादसे के बाद भाग रहे पिकअप चालक को बीजेपी के पदाधिकारी मोंटी रैकवार ने मौके पर ही पड़ लिया. वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था के कारण आए दिन इस तरह का हादसा हो रहे है.