दमोह। दमोह- कटनी हाईवे पर टैंकर और कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद टैंकर में फंसे ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
दमोह: टैंकर और कार की टक्कर, एक की मौत - Road Accident in Damoh
दमोह- कटनी मार्ग डामर से भरे टैंकर और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज
भोपाल के रहने वाले सुबोध शर्मा अपने रिश्तेदारों से मिलने कटनी गए थे. दमोह लौटते समय तेज रफ्तार से आ रही डामर से भरे टैंकर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, टैंकर का अगला हिस्सा दब जाने के बाद ड्राइवर अंदर ही फंस गया. वहीं, हादसे में कार सवार की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.