दमोह। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने निर्वाचन आयोग नए-नए प्रयास कर रहा है. इस बार पथरिया में जिला निर्वाचन आयोग एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के निर्देश पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. महाविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर करने के लिए एक बैनर लगाया गया जिसपर 'लोकतंत्र की बुनियाद, मेरा मत मेरा अधिकार' लिखा गया था.
ज्यादा से ज्यादा हो मतदान इसलिए दमोह में चला सिग्नेचर अभियान - दमोह
पथरिया में जिला निर्वाचन आयोग एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के निर्देश पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. महाविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर करने के लिए एक बैनर लगाया गया जिसपर 'लोकतंत्र की बुनियाद, मेरा मत मेरा अधिकार' लिखा गया था.
सहायक प्राध्यापक डॉ बी एल अहिरवार, डॉ संध्या पिंपलापुरे, डॉ विनय वर्मा, डॉ ए आर मालवीय, स्वीप प्रभारी डॉ अनिल जैन आयोग मित्र धीरज जॉनसन, डॉ मनोज मिश्रा ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की. बैनर पर सभी ने हस्ताक्षर कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दिखाई.
डॉ बीएल अहिरवार ने कहा कि मतदान संवैधानिक अधिकार है. इसका उपयोग सोच समझकर लोकतंत्र की मजबूती और अच्छी सरकार को चुनने के लिये करना चाहिये. वहीं आयोग मित्र धीरज जॉनसन ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा और समृद्ध लोकतंत्र भारत है और लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में सभी को अपनी आहुति देना चाहिये. इसके साथ ही डॉ अनिल जैन ने कहा जितना अधिक मतदान होगा उतने अधिक योग्य प्रतिनिधियों से मजबूत सरकार बनेगी. परिसर में मौजूद लोगों ने क्षेत्र के सभी लोगों को चुनाव में अपनी वोट रूपी आहुति देने के लिए जागृत करने का संकल्प लिया.